भाजपा ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री और विधायक नितिन नवीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। यह फैसला इसलिए खास है क्योंकि नितिन नवीन को विधायक बने सिर्फ 32 दिन हुए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में बदलाव की चर्चा थी और जेपी नड्डा के कार्यकाल के बाद नए नेतृत्व की तलाश जारी थी। मोदी-शाह की रणनीति के तहत यह नियुक्ति संगठन में नए प्रयोग और भविष्य की टीम तैयार करने का संकेत मानी जा रही है। इस फैसले ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है। <br /> <br /> <br />#NitinNaveen #BJPPresident #BJPLatestNews #ModiShahStrategy #BJPLeadership #IndianPolitics #BiharPolitics #JPNadda #BJPUpdate #PoliticalNews<br /><br />~HT.410~GR.122~
